Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 15:35
नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को प्रमुख तेल कंपनी ओएनजीसी में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश एक मार्च को करने का फैसला किया। इससे सरकार को लगभग 12,000 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में विनिवेश के जरिए 40,000 करोड़ रुपये जुटाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा था। ओएनजीसी में यह विनिवेश नीलामी प्रक्रिया से किया जाएगा।
वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाले अधिकारसंपन्न मंत्री समूह की बैठक के बाद पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, नीलामी प्रक्रिया से ओएनजीसी में ब्रिकी कुछ ही दिन में होगी। इस बारे में नोटिस आज रात शेयर बाजारों को भेजे गए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 23:16