PAN कार्ड रखनेवाले हो जाएं सावधान!

PAN कार्ड रखनेवाले हो जाएं सावधान!

PAN कार्ड रखनेवाले हो जाएं सावधान! ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: अगर आपके पास पैन कार्ड हैं तो आप सावधान हो जाएं। आयकर विभाग ने उन लोगों को कड़ी चेतावनी दी है जो पैन कार्ड होते हुए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर रहे हैं।

आयकर विभाग ने ऐसे 35 हजार 170 लोगों को पत्र भेजे हैं जिनके पास पैन कार्ड है और उन्होंने रिटर्न नहीं भरा है। यह कार्रवाई पहले चरण के तहत की गई है।

आयकर विभाग के मुताबिक 12 लाख पैन कार्ड धारकों ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है। ऐसे मामलों पर निगरानी के लिए नोडल सेल बनाई गई है। फॉओअप एक्शन के लिए ऑन लाइन मोनिटरिंग सिस्टम तैयार किया गया है। इससे टैक्स रिर्टन फाइन करने वाले और टैक्स चुकाने वालों की पता लगाया जाएगा।


आयकर विभाग के पास 4.7 करोड़ से भी ज्यादा रिकॉर्ड हैं जिनमें से फिलहाल 12,19,832 व्यक्तियों को छांटा गया है। इन पर प्राथमिकता के आधार पर नोटिस भेज कर कार्रवाई की जाएगी।

First Published: Tuesday, February 12, 2013, 12:51

comments powered by Disqus