Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 16:43
लाहौर : पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने यात्रियों की संख्या में गिरावट और विमानों की कमी के चलते भारत के लिए उड़ानों की संख्या 60 प्रतिशत तक घटा दी है।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के प्रवक्ता मसूद तजवार ने कहा कि हमने भारत के लिए उड़ानों के परिचालन में अस्थायी कमी की है जिसकी वजह विमानों की कमी और यात्रियों की संख्या में गिरावट है। कंपनी अब भारत के लिए सप्ताह में चार उड़ानों का परिचालन करेगी जो पहले 12 थी।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस अब लाहौर से दिल्ली और दिल्ली से लाहौर के लिए केवल दो उड़ानों और कराची से मुंबई व मुंबई से कराची के लिए दो उड़ानों का परिचालन करेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 16:43