Last Updated: Friday, October 26, 2012, 15:26

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2012-13 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 11.6 प्रतिशत घटकर 1,065.58 करोड़ रुपये था। गैर-निष्पादित परिसंपत्ति बढ़ने से बैंक का मुनाफा घटा है। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2011-12 की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1,205.03 करोड़ रुपये था।
पीएनबी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के 1,245.67 करोड़ रुपये के मुकाबले भी कम है। मुख्य रूप से गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) बढ़ने से बैंक का मुनाफा घटा है।
आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति 4.66 प्रतिशत हो गयी जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.05 प्रतिशत थी। शुद्ध एनपीए भी जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान बढ़कर 2.69 प्रतिशत हो गयी जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 0.84 प्रतिशत थी। चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 2,311.25 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की समान अवधि के लगभग बराबर है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 14:37