Last Updated: Friday, June 14, 2013, 14:25
नई दिल्ली : वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने गेल, इंडियन ऑयल और एनटीपीसी समेत 7 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का रेटिंग परिदृश्य नकारात्मक से सुधारकर स्थिर कर दिया।
फिच ने भारत की 7 सार्वजनिक कंपनियों गेल, इंडियन ऑयल, बीपीसीएल, पीजीसीआईएल, एनटीपीसी, एनएचपीसी और सेल. की दीर्घकालीन डिफाल्ट रेटिंग पर परिदृश्य नकारात्मक से सुधारकर स्थिर कर दिया और इनकी रेटिंग की पुष्टि की है। फिच ने भारत के दीर्घकालीन विदेशी एवं स्थानीय मुद्रा आईडीआर पर परिदृश्य में बदलाव कर उसे नकारात्मक से स्थिर करने के बाद पीएसयू के परिदृश्य में भी सुधार किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 14, 2013, 14:25