Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 13:25

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आज घोषित मौद्रिक नीति की मुख्य बातें इस प्रकार हैं- प्रमुख नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं। रेपो, रिवर्स रेपो और बैंक दरें क्रमश: आठ, सात और नौ प्रतिशत पर अपरिवर्तित।
1.नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) 0.25 प्रतिशत घटाकर 4.25 प्रतिशत किया।
2.सीआरआर में की गई कटौती तीन नवंबर से प्रभावी होगा और इससे बैंकिंग तंत्र में 17,500 करोड़ रुपये की नकदी आएगी।
3.आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 5.8 प्रतिशत किया जो पहले 6.5 प्रतिशत था।
4.साल के अंत तक मुद्रास्फीति बढ़कर 7.5 प्रतिशत पर पहुंचने का अनुमान जताया। इससे पहले यह अनुमान 7 प्रतिशत का था।
5.वृहद आर्थिक स्थिरता के लिए डीजल की कीमतों को उचित स्तर पर लाना जरूरी।
6. रोजकोषीय और चालू खाता घाटा वृद्धि के लिहाज से जोखिमपूर्ण।
7.मौद्रिक समीक्षा के तहत की गई कार्रवाई से आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन, मुद्रास्फीति में नरमी आएगी।
8.मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा 18 दिसंबर को।
तीसरी तिमाही नीति समीक्षा 29 जनवरी को होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 13:25