Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 20:43

नई दिल्ली : सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के नये गवर्नर की तलाश शुरू कर दी है। वर्तमान गवर्नर डी सुब्बाराव पांच हफ्ते में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा, गवर्नर छह-सात सप्ताह पहले मुझसे मिले थे। उन्होंने (सुब्बाराव ने) कहा कि वे जाना चाहते हैं और नहीं चाहते कि उन्हें एक और कार्यकाल विस्तार देने पर विचार किया जाए।
यहां संवाददाता सम्मेलन में चिदंबरम ने कहा, इसलिए मैंने इसे स्वीकार कर लिया। बात यहीं खत्म हो गई। अब हम नये गवर्नर की तलाश और चयन की प्रक्रिया में हैं। आईएएस तथा वित्त मंत्रालय के पुराने अधिकारी सुब्बाराव को सितंबर 2008 में तीन साल के लिए गवर्नर बनाया गया था। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अगस्त 2011 में उन्हें दो साल का सेवा विस्तार दिया था।
ऐसा माना जाता है कि कल घोषित मौद्रिक नीति सुब्बाराव की गवर्नर के रूप में अंतिम बड़ी घोषणा है। गवर्नर के रूप में उनका कार्यकाल चार सितंबर 2013 को समाप्त होगा जबकि अगली मध्य त्रैमासिक नीति समीक्षा 18 सितंबर को होनी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 31, 2013, 20:43