`RBI के पास मुख्य दरों में कटौती की सीमित गुंजाईश`

`RBI के पास मुख्य दरों में कटौती की सीमित गुंजाईश`

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक इस साल के आखिर तक मुख्य दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा और संभव है कि 2013 की पहली तिमाही में दरों में थोड़ी कटौती करे। यह बात मार्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में कही।

मौद्रिक नीति की छमाही समीक्षा में कल आरबीआई ने मुख्य ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा लेकिन नकद आरक्षी अनुपात (सीआरआर) 0.25 फीसदी घटाया। सीआरआर में इस कटौती से बैंकों के पास रिण देने के लिए 17,500 करोड़ रुपए की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होगी।

आरबीआई ने रेपो दर और रिवर्स रेपो दर को क्रमश: आठ फीसद और सात फीसद पर अपरिवर्तित रखा। मार्गन स्टैनली ने कहा, केंद्रीय बैंक के मौद्रिक नीति संबंधी दिशानिर्देश के मुताबिक हमारा मानना है कि 2012 तक मुख्य दरों में कोई परिवर्तन नहीं होगा। 2013 की पहली तिमाही से इसमें कटौती शुरू होगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 31, 2012, 13:52

comments powered by Disqus