RBI ने 8% बचत बांडों को समय पूर्व भुनाने की दी अनुमति

RBI ने 8% बचत बांडों को समय पूर्व भुनाने की दी अनुमति

मुंबई : रिजर्व बैंक ने 60 साल अथवा इससे अधिक आयु के लोगों के लिए 8 प्रतिशत के बचत (करयोग्य) बांड को परिपक्वता अवधि से पूर्व भुनाने की अनुमति दे दी है।

रिजर्व बैंक ने कल एक बयान में कहा कि यह सुविधा बांड निर्गम की तिथि से तीन साल की न्यूनतम लाक-इन अवधि के बाद ही उपलब्ध होगी।

आरबीआई ने कहा कि परिपक्वता अवधि पूर्व बांड भुनाने की सुविधा का लाभ उठाने के इच्छुक निवेशक को अपनी जन्म तिथि के समर्थन में दस्तावेज पेश करना होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 31, 2013, 14:27

comments powered by Disqus