RBI ने नीतिगत समीक्षा में संतुलित रुख अपनाया: मोंटेक

RBI ने नीतिगत समीक्षा में संतुलित रुख अपनाया: मोंटेक

RBI ने नीतिगत समीक्षा में संतुलित रुख अपनाया: मोंटेकनई दिल्ली : योजना आयेाग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने शुक्रवार को कहा कि रिजर्व बैंक की मध्य तिमाही मौद्रिक समीक्षा से चिंताजनक मुद्रास्फीति और आर्थिक वृद्धि में नरमी से निपटने के प्रति संतुलित रवैया दिखता है।

रिजर्व बैंक ने आज मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा में दो साल के अंतराल के बाद अल्पकालिक ऋण दर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी और बैंकों के लिए सीमांत स्थायी सुविधा घटाकर नकदी बढ़ाने का फैसला किया है।

अहलूवालिया ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘मुझे लगता है कि यह बहुत संतुलित समीक्षा है। उन्होंने (आरबीआई गवर्नर) ने जो किया है उससे नकदी बढ़ेगी और ऐसा संकेत मिलता है कि आरबीआई मुद्रास्फीति को कम करने के लिए चिंतित है। आपको दोनों संकेत देने की जरूरत है। यह सही है।’

उन्होंने कहा ‘अच्छे मानसून से निश्चित तौर पर मदद मिलेगी। ऐसा नहीं है कि मुद्रास्फीति फिलहाल सुकूनदेह स्तर पर है। कुल मिलाकर मैं कहना चाहूंगा कि हमें मुद्रास्फीति पर निगाह रखने की जरूरत है। मुझे नहीं लगता है कि हम यह मान लें कि मुद्रास्फीति की समस्या खत्म हो गई। अगले तीन या चार महीने में स्थिति बेहतर होगी।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, September 20, 2013, 17:30

comments powered by Disqus