Last Updated: Wednesday, August 14, 2013, 00:22

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने आम लोगों को नोट तथा सिक्कों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बैंकों हेतु आज एक प्रोत्साहन योजना पेश की। केंद्रीय बैंक के इस कदम से प्रचलन में मुद्रा की कमी दूर करने में मदद मिलेगी।
रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा है कि आम लोगों को नोट तथा सिक्कों के वितरण आदि की ताजा स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रोत्साहनों व जुर्माने की मौजूदा योजना की समीक्षा की गई है। प्रोत्साहन योजना के तहत काउंटर के जरिए सिक्कों के वितरण पर प्रति बैक 25 रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह का प्रोत्साहन नोटों के लिए दिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 14, 2013, 00:22