RIL-NTPC गैस आपूर्ति पर फैसला 14 को - Zee News हिंदी

RIL-NTPC गैस आपूर्ति पर फैसला 14 को




नई दिल्ली : बिजली मंत्रालय चाहता है वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाला अधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह (ईजीओएम) रिलायंस इंडस्ट्रीज को एनटीपीसी को रोजाना 21.6 लाख घन मीटर गैस की आपूर्ति करने का एक समझौते करने का आदेश दे।

 

प्राकृतिक गैस आवंटन के संबंध में ईजीओएम की बैठक 14 फरवरी को होनी है। साल भर में यह पहली बैठक होगी।
ईजीओएम द्वारा पांच बिजली परियोजनाओं को रोजाना 44.6 लाख घन मीटर गैस आबंटित किया गया था।

 

सूत्रों ने बताया कि हालांकि, रिलायंस ने एनटीपीसी को आबंटित गैस आपूर्ति के लिए कोई समझौता नहीं किया। इनमें से सरकारी कंपनी एनटपीसी सबसे अधिक प्रभावित है जिसे प्रतिदिन 21.6 लाख घन मीटर गैस की आपूर्ति लंबित है।

 

यद्यपि ईजीओएम ने केजी-डी6 से एनटीपीसी के लिए प्रतिदिन 23 लाख घन मीटर गैस आबंटित किया था, मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली आरआईएल ने सितंबर, 2009 में महज 6.1 लाख घन मीटर दैनिक आपूर्ति के लिए एनटीपीसी के साथ एक गैस बिक्री खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किया था।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 25, 2012, 19:48

comments powered by Disqus