Last Updated: Sunday, April 21, 2013, 15:30

मुंबई : लगभग 83,000 करोड़ रूपये की भारी नकदी पर बैठे पोलिएस्टर से लेकर पेट्रोलियम और खुदरा क्षेत्र में कार्यरत रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह ने ट्रेजरी परिचालन के जरिये पिछले वित्त वर्ष में करीब 8,000 करोड़ रूपये कमाये हैं। कंपनी ने यह राशि उसके पास उपलब्ध नकदी को वित्तीय बाजार में निवेश करके कमाई है।
कंपनी की पूरे वित्त वर्ष के लिए ट्रेजरी आमदनी 7,998 करोड़ रूपये रही, जो 2012-13 में उसके 21,003 करोड़ रूपये के सालाना शुद्ध लाभ का 38 प्रतिशत बैठती है। इस तरह उसका प्रदर्शन कई पूर्ण वित्तीय सेवा समूहों से भी बेहतर रहा है।
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले सप्ताह अपने 2012-13 के वित्तीय नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि उसकी अन्य आय 7,998 करोड़ रूपये है।, जबकि उसका शुद्ध मुनाफा 21,003 करोड़ रूपये रहा।
लगातार, चार तिमाहियों में गिरावट के बाद दो लगातार तिमाहियों में कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। हालांकि, शेयर बाजारों में कंपनी के शेयरों पर इसका नकारात्मक असर पड़ा। इसकी वजह यह है कि कंपनी की आमदनी 1.4 फीसद घटकर 86,618 करोड़ रूपये पर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 87,833 करोड़ रूपये रही थी। कंपनी का शुद्ध लाभ जहां 4.8 प्रतिशत बढ़ा, वहीं ट्रेजरी मुनाफा 29 फीसद के इजाफे से 7,998 करोड़ रूपये पर पहुंच गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 21, 2013, 15:30