Last Updated: Thursday, December 15, 2011, 06:55
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 ब्लॉक से गैस का उत्पादन घटकर 3.98 करोड़ घन मीटर प्रति दिन रह गया है। इस ब्लाक से गैस उत्पादन का यह अब तक का सबसे निचला स्तर है।
कंपनी ने तेल मंत्रालय को सौंपी स्थिति रपट में यह खुलासा किया है। इसके अनुसार केजी-डी6 में धीरूभाई अंबानी-एक व तीन गैस क्षेत्र व एमए तेल क्षेत्र से प्राकृतिक गैस का उत्पादन चार दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 3.98 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन रहा। यह ब्लॉक बंगाल की खाड़ी की कृष्णा गोदावरी घाटी में स्थित है।
इसके अनुसार कुल उत्पादन में डी1 व डी3 गैस क्षेत्र से 3.294 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन तथा एमए तेल क्षेत्र से 68.6 लाख घन मीटर प्रतिदिन उत्पादन शामिल है। मार्च 2010 में केजी डी-6 ब्लाक से उत्पादन 6.15 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन रहा था। इस उत्पादन में कमी की एक प्रमुख वजह कुओं में दबाव घटना भी है।
रपट में कहा गया है कि डी-1 व डी-3 क्षेत्रों में 18 कुंओं की खुदाई पूरी कर उत्पदान शुरू किया गया जबकि चार कुंओं को कई कारणों के चलते बंद करना पडा है।
केजी-डी6 की विकास योजना को 2006 में मंजूरी दी गई थी जिसके अनुसार इसका उत्पादन अब 7.039 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन होना चाहिए था लेकिन वास्तविक उत्पादन इससे बहुत कम है। केजी-डी6 में रिलायंस की 60 प्रतिशत, बीपी पीएलसी की 30 प्रतिशत तथा निको रेसोर्सेज की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
(एजेंसी )
First Published: Thursday, December 15, 2011, 12:25