RIL-सेबी मामले की सुनवाई 14 मार्च तक स्थगित

RIL-सेबी मामले की सुनवाई 14 मार्च तक स्थगित

मुंबई : प्रतिभूति अपीलीय ट्रिब्यूनल (सैट) ने आज रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार नियामक सेबी के खिलाफ अपील की सुनवाई 14 मार्च तक स्थगित की। रिलायंस ने सेबी द्वारा उसकी पूर्ववर्ती सहयोगी कंपनी रिलायंस पेट्रोलियम के शेयरों की बिक्री के मामले में 2007 में भेदिया कारोबार के मानदंड के कथित उल्लंघन की जांच का खत्म करने की मांग की थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज की भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के खिलाफ अपील की सुनवाई 24 जनवरी को होनी थी लेकिन बाद में इसे 21 फरवरी तक टाल दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 21, 2013, 14:41

comments powered by Disqus