RLI ने पेश की नई एंडोमेंट योजना

RLI ने पेश की नई एंडोमेंट योजना

मुम्बई : अनिल अम्बानी की कम्पनी रिलायंस कैपिटल की सहायक इकाई रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस ने गुरुवार को एक नई एंडोमेंट योजना पेश की, जिसमें निश्चित जीवन सुरक्षा और परिपक्वता लाभ की सुविधा पेश की गई है। योजना का नाम रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस सुपर एंडोमेंट प्लान है। इसमें पूरी योजना अवधि के लिए जीवन बीमा सुरक्षा सिर्फ आधी अवधि तक भुगतान करने पर दी जाएगी।

रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुप रॉ ने एक बयान में कहा, `रिलायंस लाइफ सुपर एंडोमेंट प्लान उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो अधिक निवेश जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं और एक साथ भविष्य के लिए बचत भी करना चाहते हैं और जीवन की सुरक्षा भी चाहते हैं।` योजना आठ से 60 वर्ष तक के ग्राहकों के लिए है। पॉलिसी धारक 14 या 20 सालों की परिपक्वता अवधि चुन सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 24, 2013, 22:11

comments powered by Disqus