Last Updated: Saturday, August 10, 2013, 19:26

नई दिल्ली : स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने आज कहा कि देश की सबसे बड़ी धमन भट्टी ‘दुर्गा’ का परिचालन उसके राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में शुरू हो गया है। सेल ने एक विज्ञप्ति में बताया, इस धमन भट्टी के परिचालन के साथ आरएसपी की तप्त धातु क्षमता बढ़कर 45 लाख टन सालाना हो जाएगी। फिलहाल आरएसपी की तप्त धातु क्षमता 20 लाख टन सालाना है। इस धमनभट्टी को करीब 1,600 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इसकी उपयोग क्षमता 4,060 घन मीटर है, जो इसकी तप्त धातु क्षमता को 25 लाख टन सालाना बढ़ायेगी।
सेल के प्रमुख सी एस वर्मा ने आरएसपी के नये क्लस्टर स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में कल इसका उद्घाटन किया। इसे करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इस भट्टी की दैनिक तप्तधातु उत्पादन क्षमता 8,000 टन प्रतिदिन है और इसकी उम्र 20 साल होगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 10, 2013, 19:26