Samsung Galaxy S4 आज होगा लॉन्च-Samsung Galaxy S4 set for Thursday launch

Samsung Galaxy S4 आज होगा लॉन्च

Samsung Galaxy S4 आज होगा लॉन्चज़ी न्यूज ब्यूरो

दक्षिण कोरियाई कंपनी का बहुप्रतीक्षित स्मार्ट फोन सैमसंग गलैक्सी एस4 चौदह मार्च को लॉन्च होने जा रहा है। सैमसंग मोबाइल का अस्पष्ट छवि यूएस ट्विटर पर लॉन्च होने से पहले प्रदर्शित किया गया है। इसकी लॉन्चिग की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जिसका वैश्विक स्तर पर 14 मार्च की तारीख तय की गई है।

गलैक्स एस4 की अस्पष्ट छवि से पता चलता है कि यह मोबाइल सैमसंग गलैक्सी एस III से थोड़ा बड़ा है। सैमसंग गलैक्सी एस4 के बारे में बहुत कुछ कहा गया है। यह फोन एपल आईफोन5 का ही एक रूप माना जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि इस मोबाइल फोन का स्क्रीन अपग्रेड है। बाजार में यह सबसे ज्यादा हाई डिफनेशन मोबाइल साबित होगा।

सैमसंग गलैक्सी एस-4 की खूबियां

*डिस्पले : 4.99- इंच एचडी रिजॉल्यूशन (1080 x 1920 पिक्सर)
*ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रायड 4.2.1
*प्रोसेसर - क्वाड कोर 1.8 गीगा हर्ड्ज
*रैम- 2जीबी
*मेमोरी- 16 जीबी इंटरनल,64 जीबी तक एक्सपैंडेबल (साथ में माइक्रो एसडी कार्ड)
*कैमरा -1.3 एमपी (LED फ्लैश के साथ), साथ में 2.1 एमपी का फ्रंट कैमरा
*वीडियो- 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग





First Published: Wednesday, March 13, 2013, 16:40

comments powered by Disqus