Last Updated: Friday, May 17, 2013, 18:54
नई दिल्ली : वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने वेदांता रिसोर्सेज को नकारात्मक साख वाली निगरानी सूची से हटा दिया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कंपनी द्वारा कोष हासिल करने के बाद उसका पुनर्वित्तीय जोखिम घट गया।
एसएंडपी के साख विश्लेषक मेजोंग ने कहा, ‘हम रेटिंग का पुनर्निर्धारण करते हुए उन्हें (वेदांता) क्रेडिटवाच से हटाते हैं क्योंकि वेदांता द्वारा जून, 2013 के लिए कोष हासिल कर लेने के बाद उसका पुनर्वित्तीय जोखिम घट गया है।’ नकारात्मक निगरानी सूची से कंपनी को बाहर किए जाने का अर्थ है कि एसएंडपी द्वारा निकट भविष्य में वेदांता की रेटिंग घटाए जाने का जोखिम घट गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 17, 2013, 18:54