SBI के होमलोन ग्राहकों को राहत - Zee News हिंदी

SBI के होमलोन ग्राहकों को राहत

मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के आवास ऋण के मौजूदा ग्राहक अपने ब्याज के बोझ को कम कर सकेंगे। देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने वर्तमान ग्राहकों को मौजूदा ऋण को निचली दरों पर नए सिरे से तय करने की अनुमति प्रदान कर दी है।

 

बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ग्राहक अपने ऋण को निचली दरों पर ले जा सकेंगे। इसके लिए उन्हें बकाया कर्ज पर एक फीसद परिवर्तन शुल्क चुकाना होगा। इस कदम से उन सभी बैंक ग्राहकों को फायदा होने की उम्मीद है जिनका आवास ऋण प्रधान रिण दर, पीएलआर से संबद्ध है, जो फिलहाल 14.75 प्रतिशत के उच्च स्तर पर है।

 

फिलहाल बैंक की फ्लोटिंग दरें आधार दर, बेस रेट से संबद्ध हैं, जो 10 प्रतिशत है। एसबीआई की मौजूदा फ्लोटिंग दर 30 लाख रुपये के कर्ज तक 10.5 प्रतिशत, 30 से 75 लाख रुपये के  ऋण पर 10.75 प्रतिशत और 75 लाख रुपये से अधिक के ऋण पर 11 प्रतिशत है। एसबीआई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य वित्त अधिकारी दिवाकर गुप्ता ने कहा, ‘हमने पीएलआर के हिसाब से ब्याज दे रहे ग्राहकों को अन्य विकल्प उपलब्ध कराने का फैसला किया है। वे नई फ्लोटिंग दरों पर जा सकते हैं, जो पीएलआर से काफी कम हैं। कोई भी ग्राहक यह कर सकता है, उसे सिर्फ बकाया ऋण का एक फीसद शुल्क चुकाना होगा।’ गुप्ता ने कहा कि ऋण की अवधि या राशि आदि को लेकर कोई सीमा नहीं है।

 

सूत्रों का कहना है कि बैंक ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि उसके ग्राहकों की ओर से अपने ऋण को अन्य बैंकों का स्थानांतरित करने को लेकर पूछताछ बढ़ रही थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 21:28

comments powered by Disqus