Last Updated: Tuesday, January 22, 2013, 17:18

भुवनेश्वर : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को चालू वित्त वर्ष में 15,000 करोड़ रुपए का मुनाफा होने की उम्मीद है। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में 11,700 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
एसबीआई के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा,‘बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष में 14,000 से 15,000 करोड़ रुपए के बीच रहने की उम्मीद है।’
ओडिशा में एसबीआई के प्रदर्शन के बारे में चौधरी ने कहा कि बैंक का कुल अग्रिम 30,375 करोड़ रुपए है। इसमें प्राथमिकता क्षेत्र का रिण 54 फीसद है, जो 40 प्रतिशत के बेंचमार्क से कहीं अधिक है। बैंक का नकद-जमा अनुपात 70 प्रतिशत का है। उसकी जमा 42,989 करोड़ रुपए है। ओड़िशा में बैंक की 695 शाखाएं हैं।
एसबीआई स्वसहायता समूहों को ऋण देने के मामले में अग्रणी है। चौधरी ने कहा कि बैंक ने अभी तक 2.66 लाख स्व सहायता समूहों को ऋण लिंकेज दिया है, जो 1,750 करोड़ रुपए बैठता है।
चौधरी ने कहा कि राज्य में एसबीआई की शाखाओं की संख्या जल्द 700 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा शाखाओं में से 403 ग्रामीण केंद्रों में, 158 अर्ध शहरी क्षेत्रों में और 134 शहरी क्षेत्रों में हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे शब्दों में कहा जाए, तो एसबीआई की 81 फीसद शाखाएं ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 22, 2013, 17:18