SBI को 4050.27 करोड़ का शुद्ध लाभ - Zee News हिंदी

SBI को 4050.27 करोड़ का शुद्ध लाभ

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च 2012 तिमाही में 4,050.27 करोड़ रुपये रहा हालांकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह मात्र 20.88 करोड़ रुपये रहा था।
फंसे कर्ज के एवज में ज्यादा प्रावधान होने तथा कर भुगतान मद में अधिक राशि जाने से वित्त वर्ष 2010-11 की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा प्रभावित हुआ था।

 

स्टेट बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च 2012 तिमाही में बैंक की कुल आय 33,959.54 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 26,536.84 करोड़ रुपये रही थी।
एसबीआई निदेशक मंडल ने 2011-12 के लिये शेयरधारकों को 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 350 प्रतिशत यानी 35 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने का प्रस्ताव किया है।

 

वित्त वर्ष 2011-12 के पूरे साल के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 41.6 प्रतिशत बढ़कर 11,707.29 करोड़ रुपये हो गया जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 8,264.52 करोड़ रुपये रहा था। आलोच्य वित्त वर्ष के दौरान बैंक की कुल आय 1,20,872.90 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 97,218.96 करोड़ रुपये रही थी।

 

एकीकृत आधार पर एसबीआई समूह का लाभ वित्त वर्ष 2011-12 में 44 प्रतिशत बढ़कर 15,343.1 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 10,684.95 करोड़ रुपये रहा था।

 

आलोच्य वित्त वर्ष के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 1,77,032.82 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2010-11 में 1,47,843.92 करोड़ रुपये रही थी।  (एजेंसी)

First Published: Friday, May 18, 2012, 15:12

comments powered by Disqus