Last Updated: Monday, January 28, 2013, 10:46

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को यहां के नरीमन पाइंट स्थित मुख्यालय भवन में चार मंजिल किराए पर देगी जिसके लिए उसने बैंक के साथ सौदे को अंतिम रूप दे दिया है।
कंपनी सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, जहाजरानी क्षेत्र का नियामक जहाजरानी महानिदेशालय (डीजीएस) भी अपने कुछ कार्यालय एयर इंडिया के नरीमन पाइंट स्थित भवन में ले जाने पर विचार कर रहा है और उसने इस मुद्दे पर जहाजरानी मंत्रालय से संपर्क किया है।
विमानन कंपनी के सूत्रों ने बताया, ‘‘एसबीआई ने एयर इंडिया भवन में 350 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर पर हमसे 54,000 वर्ग फुट या चार मंजिल किराए पर लेने का निर्णय किया है।’’ यह किराया विश्लेषकों द्वारा लगाए गए 200.250 रुपये प्रति वर्ग फुट के किराए के अनुमान से कहीं ज्यादा है। यहां दिलचस्प बात यह है कि एसबीआई का मुख्यालय नरीमन प्वाइंट में ही स्थित है।
उन्होंने कहा कि जहाजरानी महानिदेशालय ने भी 40,500 वर्ग फुट क्षेत्र किराए पर लेने की इच्छा जताई है और वह भी एसबीआई द्वारा दी जा रही दर पर। सूत्रों ने कहा, ‘‘ हमने 1,60,000 वर्ग फुट के लिए निविदा आमंत्रित की थी और हमें 94,000 वर्ग फुट के लिए रुचि पत्र प्राप्त हुए हैं। हम एक लाख वर्ग फुट के लिए फिर से निविदा आमंत्रित करेंगे जिसमें वह क्षेत्र भी शामिल होगा जिसके लिए पहली निविदा में बोलियां आनी बाकी हैं और अतिरिक्त 35,000 वर्ग फुट क्षेत्र शामिल होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 10:46