SBI ने दक्षिण अफ्रीका में दो नई शाखाएं खोली

SBI ने दक्षिण अफ्रीका में दो नई शाखाएं खोली

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने दक्षिण अफ्रीका में दो नयी शाखाएं खोली हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बढ़ते व्यापार से पैदा हुए अवसरों का लाभ उठाने के लिए बैंक ने ये शाखाएं खोली हैं।

भारतीय स्टेट बैंक ने एक बयान में कहा कि ये शाखाएं चैट्सवर्थ और लॉडियम (प्रिटोरिया) में खोली गई हैं।

दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग, डरबन, केप टाउन, पोर्ट एलिजाबेथ और लेनासिया में एसबीआई ही पांच शाखाएं पहले से ही परिचालन में हैं। एसबीआई दक्षिण अफ्रीका में खुद के एटीएम कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के साथ बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराता है।

एसबीआई के क्षेत्रीय प्रमुख :अफ्रीका: जीवर्गीस वैद्यन ने कहा, ‘ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बढ़ते व्यापार से दक्षिण अफ्रीका में हमारे बैंक के लिए विस्तार की भारी संभावनाएं पैदा हुई हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 18, 2012, 16:10

comments powered by Disqus