Last Updated: Monday, February 27, 2012, 16:00
नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने विभिन्न खंडों में शिक्षा ऋण पर ब्याज दरों में एक प्रतिशत तक की आज कटौती की घोषणा की। भारतीय स्टेट बैंक ने बयान में कहा कि देश और देश के बाहर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को वित्तीय राहत देने के मकसद से शिक्षा कर्ज पर पर ब्याज दर में कटौती की गई है। इस कटौती के बाद चार लाख रुपये तक के शिक्षा कर्ज पर ब्याज 0.25 प्रतिशत अंक घटाकर 13.50 प्रतिशत कर दिया गया है। पहले यह ब्याज दर 13.75 प्रतिशत थी। चार लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज 14.25 प्रतिशत से घटाकर 13.25 प्रतिशत कर दिया गया है।
7.5 लाख रुपये से अधिक के शिक्षा ऋण पर ब्याज दर अब 0.25 प्रतिशत कम होकर 12 प्रतिशत होगी। शिक्षा ऋण योजना के तहत देश में 10 लाख रुपया तथा विदेशों में शिक्षा के लिये 20 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाता है।
बैंक के अनुसार नई दर आज से प्रभावी होंगी। इसके अलावा ‘एसबीआई स्कालर लोन स्कीम’ के तहत आईआईएम, आईआईटी तथा एनआईटी जैसे संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को ब्याज दर आधार दर से 2 प्रतिशत अधिक होगी। फिलहाल यह 12 प्रतिशत है। बैंक की आधार दर 10 प्रतिशत है। फिलहाल 111 संस्थान इस योजना के अंतर्गत आते हैं तथा इसके अंतर्गत 15 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाता है।
बैंक छात्राओं को 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त छूट पर कर्ज देता है। बैंक के अनुसार अगर छात्र पाठ्यक्रम के दौरान समेत पूरी अवधि के लिये ब्याज देते हैं तो उन्हें एक प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 21:32