Last Updated: Saturday, June 8, 2013, 14:30

जयपुर : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा है कि उसके 5 सहयोगी बैंकों का उसमें विलय सितंबर से शुरू हो सकता है। एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा इस संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपने के बाद विलय शुरू होगा।
एसबीआई के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि एसबीआई प्रबंध निदेशक एस. विश्वनाथन की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति जुलाई-अगस्त तक अपनी रिपोर्ट तैयार कर लेगी और इस रिपोर्ट के आधार पर विलय प्रक्रिया सितंबर तक शुरू हो सकती है।
उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर विलय के लिए लक्षित बैंक हैं।
चौधरी ने कहा कि इन पांच सहयोगी बैंकों में से तीन बैंक शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं और दो बैंकों का प्रत्यक्ष स्वामित्व स्टेट बैंक के पास है। उन्होंने कहा कि यह एक लंबी प्रक्रिया होगी और कर्मचारियों को भरोसे में लिया जाएगा।
स्टेट बैंक इससे पहले 2008 में अपने सहयोगी बैंक स्टेट बैंक आफ सौराष्ट्र का विलय किया था और इसके बाद अगस्त, 2010 में स्टेट बैंक आफ इंदौर का विलय किया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 8, 2013, 14:30