Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 23:46
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली: सोनी कंपनी ने अपना नया बड़ा 6.5 इंच स्क्रीन वाला वाटरप्रूफ एन्ड्रॉयड स्मार्ट फोन एस्कपीरिया जेड अल्ट्रा की घोषणा की है। इस फोन को अभी लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन इसकी खूबियां कंपनी ने गिनाई है। सोनी ने इस स्मार्टफोन को दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन बताया है। माना जा रहा है कि सोनी इस फोन को 2013 के तीसरे क्वार्टर में लॉन्च कर सकती है। इसमें ऐसा साफ्टवेयर है जो खराब क्वालिटी के वीडियो और फोटो को अपने आप सुधार लेता है।
इस फोन के खास फीचर्स इस प्रकार है:
डिस्पले: 6.44 इंच, 1080 x 1920 पिक्सल, 342 ppi पिक्सेल डेंसिटी।
कैमरा- आठ मेगापिक्सल का रियर कैमरा।
मेमोरी- 2जीबी रैम।
स्टोरेज- 16 गिगाबाइट का इंटरनल स्टोरेज के साथ 64 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड लगाने की सुविधा।
बैटरी- 3050 mAh ।
स्क्रीन- 1080 पिक्सल रेज्यूलशन की स्क्रीन।
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 23:46