Last Updated: Sunday, April 7, 2013, 22:35

वाशिंगटन : प्रमुख शराब उद्यमी विजय माल्या को 2012 में दो विदेशी कंपनियों से लगभग 1.5 करोड़ रुपये का कुल वेतन मिला। यह राशि पूर्व वर्ष के समान ही है।
माल्या को कुल 2,63,700 डॉलर (लगभग 1.47 करोड़ रुपये) का भुगतान किया गया। इसमें से 1.20 लाख डॉलर मेंडोसिनो ब्रूइंग कंपनी के चेयरमैन के रूप में सेवाओं के लिए मिला। वहीं मेंडोसिनो की पूर्ण अनुषंगी यूनाइटेड ब्रेवरीज इंटरनेशनल (यूके) से 89,600 पौंड (लगभग 1,43,700 डॉलर) का भुगतान मिला।
माल्या को यह भुगतान ब्रिटेन के बाहर विदेशी भूमि पर उसके उत्पादों के प्रोत्साहन के लिए किया गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 7, 2013, 22:35