Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 15:53

ज़ी न्यूज ब्यूरो
जेनेवा: एक लीटर डीजल में यदि कोई कार 111 किलोमीटर दौड़े तो इस पर यकीन करना प्रथम दृष्टि में मुश्किल है। क्योंकि अभी तक इतना माइलेज देने वाली कोई कार हकीकत में नहीं है। अब यह हकीकत में बदलने जा रही है। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवेगन हाईब्रिड एक्सएल-1 नामक कार लेकर आ रही है। जेनेवा मोटर शो में इस कार का कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश किया गया।
फॉक्सवेगन का दावा है कि दो सीटों वाली यह कार एक लीटर डीजल में 100 किलोमीटर से अधिक चलेगी। इसके मिरर में कैमरे फिट हैं और इस कार के दरवाजे ऊपर की ओर खुलते हैं। इस कार में सात गियर का ड्यूअल क्लच गियर बॉक्स लगाया गया है। अधिक माइलेज हासिल करने के लिए इस कार को एयरोडायनेमिक डिजाइन दिया गया है। जानकारी के अनुसार, छह महीने के अंदर ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा।
कंपनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये कार हाइब्रिड है, जिसमें 27 हार्सपॉवर के इलेक्ट्रिक इंजन के अलावा दो सिलेंडर का डीजल इंजन भी लगा है। इस कार के इंजन की ताकत 47 बीएचपी है। कंपनी ने बताया कि जर्मनी के ओसनाब्रुएक की फैक्ट्री में यह कार बनाई जाएगी। कंपनी अब ज्यादा से ज्यादा आधुनिक हाईब्रिड तकनीक पर जोर दे रही है।
इस हाईब्रिड एक्सएल-1 कार की कीमत फिलहाल नहीं बताई गई है, लेकिन जानकार कह रहे हैं कि जिस तरह की तकनीक की बात की जा रही है उसके हिसाब से तो इसकी कीमत 30 से 50 हजार यूरो यानी 21 से 35 लाख के बीच हो सकती है। इस एयरोडायनेमिक कार को कार्बन फाइबर से बनाया गया है, जिससे इस कार का वजन घटकर सिर्फ 800 किलो हो गया। ये कार सिर्फ दिखाने भर के लिए नहीं है। अभी कंपनी को सालाना 1000 कारें बनाने की इजाजत मिली है, लेकिन कंपनी के फिलहाल 250 कारों तक ही खुद को सीमित रखने की योजना है।
First Published: Thursday, March 14, 2013, 13:50