Last Updated: Wednesday, November 9, 2011, 13:23

नई दिल्ली : एक पखवाड़े तक चलने वाला अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 14 नवंबर को शुरू होगा। राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में आयोजित इस मेले में 14 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। 31वें व्यापार मेले का पहला पांच दिन कारोबारियों एवं उद्योगपतियों के लिए आरक्षित होगा। आम लोगों के लिये 19 सितंबर से 27 सितंबर तक खुलेगा।
भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के अध्यक्ष एवं प्रबंधनिदेश राजीव खेर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस बार इस आयोजन में भारत और अन्य देशों के 6,000 से अधिक प्रदर्शक अपने उत्पाद पेश करेंगे। पर इस बार कोई देशों को भागीदार नहीं बनाया गया है।
इसके टिकट दिल्ली मेट्रो रेल के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे। मेले में सुबह 9.30 से शाम 7.30 तक प्रवेश दिया जाएगा। बुजुर्गों और विकलांगों को नि:शुल्क प्रवेश की छूट होगी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 9, 2011, 21:04