Last Updated: Friday, June 7, 2013, 14:02

मुंबई : अरबपति अंबानी बंधुओं ने शुक्रवार को आपस में 12,000 करोड़ रुपए के एक सौदे की घोषणा की। इसके तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के प्रमुख मुकेश अपने नए दूरसंचार सेवा कारोबार के लिए छोटे भाई अनिल की कंपनी के स्वामित्व वाले दूरसंचार टावरों का उपयोग करेंगे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की दूरसंचार इकाई जियो इन्फोकाम इस अनुबंध की 15 वर्ष की पूरी अवधि में अनिल के समूह की दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस लिमिटेड के 45,000 मोबाईल टावरों का उपयोग कर सकेगी। पिछले दो महीनों में दोनों भाइयों के बीच यह दूसरा सौदा है। इससे रिलायंस कम्यूनिकेशंस को सालाना 800 करोड़ रुपए की आय होगी।
दोनों समूहों ने अलग-अलग लेकिन एक ही तरह के बयान में कहा ‘इस समझौते की शर्तों के तहत रिलायंस जियो इन्फोकाम, आरकॉम के देश भर में फैले नेटवर्क का इस्तेमाल करेगी ताकि आधुनिकतम 4जी सेवा पेश करने की प्रक्रिया तेज किया जा सके।’
रिलायंस जियो इन्फोकॉम इकलौती कंपनी है जिसने 2010 में देश भर में 4जी सेवा के लिए स्पेक्ट्रम हासिल किया था लेकिन इसने अब तक वाणिज्यिक सेवाएं शुरू नहीं की हैं।
इससे दो महीने पहले अंबानी बंधु ने पहला वाणिज्यिक सौदा किया था जबकि मुकेश ने अपने दूरसंचार उद्यम के लिए अनिल के आप्टिक फाइबर नेटवर्क के इस्तेमाल पर सहमति जताई थी। वह सौदा 1,200 करोड़ रुपए का है।
बयानों में कहा गया कि आज घोषित समझौते से साथ काम करने का मौका मिलेगा ताकि आधुनिक सेवा प्रदान करने के लिए नए स्थानों पर अतिरिक्त टावर लगाने की संभावनाओं का पता चलेगा।
आज सुबह के कारोबार में आरकॉम का शेयर बंबई स्टाक एक्सचेंज में 0.47 प्रतिशत गिरकर 117.50 रुपए पर जबकि आरआईएल 0.82 प्रतिशत चढ़कर 798.80 रुपए पर चल रहा था। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 7, 2013, 13:15