Last Updated: Wednesday, January 2, 2013, 17:15
नई दिल्ली : कोटक महिंद्रा ने एक अनुसंधान रिपोर्ट में कहा है कि सोने का आयात चालू वित्त वर्ष में अक्तूबर-दिसंबर की तिमाही में बढा होगा और यह रकम आने वाले महीनों में भी बने रहने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) में सोने के आयात अधिक रहने की संभावना है क्योंकि वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में नरमी आ रही है।
इसमें कहा गया है कि दीवाली तथा शादी ब्याह के कारण इस दौरान मांग बढ़ी होगी। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में नरमी तथा डालर की तुलना में रपये में स्थिरत के चलते सोने की कीमत (रुपए में) अब घटकर 31,000 रुपये प्रति दस ग्राम से नीचे है। कोटक महिंद्रा के प्रमुख अर्थशास्त्री इंद्रनील पान ने एक अनुसंधान पत्र में कहा है, मांग में तेजी शुरू होने के लिए यह अच्छी कीमत हो सकती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 2, 2013, 17:15