Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 22:41

चेन्नई : मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने आज कहा कि मुद्रास्फीति और दो-तीन महीने करीब 7.5 प्रतिशत के आसपास रहेगी, लेकिन अक्तूबर के मध्य से इसमें नरमी आने की संभावना है।
बसु ने यहां एक सेमिनार में कहा, थोक मूल्य सूचकांक के मुताबिक, मुद्रास्फीति पर मेरा अनुमान है कि यह और दो.तीन महीने जहां है वहीं करीब 7.5 प्रतिशत के स्तर पर रहेगी। उन्होंने कहा कि भारत की मुद्रास्फीति अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले कहीं बेहतर है और सितंबर से इसमें नरमी आनी चाहिए और वित्त मंत्रालय की गणना और अनुमान के मुताबिक सितंबर से यह 7 प्रतिशत से नीचे चली जाएगी।
बसु ने कहा, अत: आपको और दो-तीन महीने इस उंची मुद्रास्फीति के साथ जीना होगा। उन्होंने कहा, अक्तूबर के मध्य से आपको मुद्रास्फीति में नरमी का रुख देखने को मिलेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 22:41