Last Updated: Sunday, April 22, 2012, 18:25
नई दिल्ली : सर्राफा तथा अन्य बाजारों ने अक्षय तृतीया के मद्देनजर तैयारी कर ली है। इस दिन सोने तथा सोने के आभूषणों में अच्छे खासे कारोबार की उम्मीद है।
बीएसई तथा एनएसई में अक्षय तृतीया यानी 24 अप्रैल को सोना ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में रात आठ बजे तक कारोबार किया जा सके। ईटीएफ के जरिए सोने में इलेक्टानिक फोरमेट में खरीदो फरोख्त की जा सकती है।
नेशनल स्पाट एक्सचेंज (एनएसईएल) ने अक्षय तृतीय के लिए ई गोल्ड, ई सिल्वर तथा ई प्लेटिनम पर विशेष पेशकश की घोषणा की है। इसमें शून्य सौदा शुल्क तथा मेकिंग व पेकिंग चार्ज की छूट शामिल है।
रेलीगेयर ब्रोकिंग के सीईओ गगन रणदेव ने कहा, भारत में अक्षय तृतीया को सोना, चांदी, आभूषण, कीमती रत्न, रीयल इस्टेट तथा अन्य दीर्घकालिक संपत्तियों की खरीद के लिए बहुत शुभ माना जाता है।
यह धारणा है कि इस दिन शुरू किया गया काम या खरीदी गई संपत्ति धन संपन्नता लेकर आएगी।
रणदेव ने कहा कि बीते कुछ साल में अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद तो बढ़ी ही है एक्चेंजों और साझा कोषों की योजनाओं के तहत सोने में ‘गैर भौतिक’ निवेश भी अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिल रही है।
पिछले साल यानी 2011 में अक्षय तृतीया पर निवेशकों ने एनएसई व बीएसई में गोल्ड ईटीएफ में 500 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया। इस साल यह राशि और अधिक रहने का अनुमान है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 22, 2012, 23:55