अक्षय तृतीया: सोना नई उंचाई पर - Zee News हिंदी

अक्षय तृतीया: सोना नई उंचाई पर

नई दिल्ली : अक्षय तृतीया पर खुदरा ग्राहकों की भारी खरीदारी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 29,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर जा पहुंचे जो दो महीने का उच्च स्तर है।

 

सोने के भाव में लगातार पांच सत्रों से तेजी जारी है। अक्षय तृतीया पर खुदरा मांग अच्छी रहने के कारण आज इसके भाव 30 रपये और बढ़कर 29,100 र प्रति दस ग्राम हो गए जो 23 फरवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। अक्षय तृतीया को सोने तथा अन्य कीमती हीरे रत्नों की खरीद के लिहाज से शुभ माना जाता है।

 

बीते चार कारोबारी सत्रों में खरीदारी समर्थन से सोने के भाव 280 रुपये की तेजी आई थी। कारोबारियों का कहना है कि ग्राहकों ने बीते कुछ सत्रों में विदेशी बाजारों में कमजोरी के रख की अनदेखी करते हुए ताजा खरीदारी जारी रखी। हालांकि कारोबार का आकार सीमित ही रहा क्योंकि ग्राहक अक्षय तृतीया के मद्देनजर सिर्फ टोकन खरीदारी कर रहे हैं।

 

अक्षय तृतीया’ त्यौहार के चलते हाजिर बाजार में सोने में तेजी के रुख के बीच सटोरियों द्वारा सौदे बढ़ाने से आज वायदा बाजार में सोने का भाव 0.22 प्रतिशत बढ़कर 29,242 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 24, 2012, 18:37

comments powered by Disqus