Last Updated: Monday, April 23, 2012, 10:07
नई दिल्ली : अक्षय तृतिया के मौके पर भारतीय डाक विभाग राष्ट्रीय राजधानी में अपने 31 निर्धारित डाक घरों में सोने के सिक्कों पर छह फीसदी छूट दे रहा है।
केंद्रिय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा, आप किसी भी वजन वर्ग के सोने के सिक्के की खरीददारी पर पूरे छह फीसदी छूट के अधिकारी हैं। 99.99 फीसदी शुद्धता वाले 24 कैरेट के सिक्के 0.5, 1, 5, 8, 10, 20 और 50 ग्राम वजन वर्ग में उपलब्ध हैं।
बयान के मुताबिक अभी 10 ग्राम के सिक्के की कीमत 28 हजार रुपये है, जो पिछले साल इसी अवधि में 22 हजार रुपये थी।
यह ऑफर सिर्फ दो दिनों 23 और 24 अप्रैल के लिए वैध है।
अक्षय तृतिया इस वर्ष 24 अप्रैल को पड़ रहा है। यह हिंदुओं के लिए एक पवित्र दिन माना जाता है। इसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन हिंदुओं की समृद्धि की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है और सोने की खरीददारी को शुभ माना जाता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 14:14