अगली तिमाही में तेज होंगे आर्थिक सुधार : गोदरेज

अगली तिमाही में तेज होंगे आर्थिक सुधार : गोदरेज

अगली तिमाही में तेज होंगे आर्थिक सुधार : गोदरेजलंदन : भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष आदि गोदरेज ने कहा कि देश में अगली तिमाही के दौरान आर्थिक सुधारों में तेजी आ सकती है और यहां निवेश का यह सही मौका है क्योंकि मूल्यांकन तर्कसंगत हो गया है।

गोदरेज ने शुक्रवार रात लंदन में सीआईआई के सालाना समारोह में कहा, उद्योग को भरोसा है कि अगली तिमाही में वृद्धि में तेजी लाने के लिए सुधार के लिहाज से बड़ी पहल दिख सकती है।

उन्होंने कहा कि उद्योग जगत सरकार को नीतिगत बदलाव का सुझाव दे रहा है जिससे निवेश और वृद्धि की प्रक्रिया फिर से तेज होगी।

सीआईआई के सुझावों में मौद्रिक नीति को उदार बनाना, बुनियादी ढांचा परियोजना को तेजी से लागू करना और सब्सिडी पर नियंत्रण शामिल है।

गोदरेज ने कहा कि यह भारत में निवेश का अच्छा समय है क्योंकि जहां तक मूल्य के स्तर की बात है यह तर्कसंगत स्तर पर है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस सप्ताह वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। वित्त मंत्री पद से प्रणव मुखर्जी के इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री ने मंत्रालय कार्यभार अपने हाथों में ले लिया।

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया सहित प्रधानमंत्री के वरिष्ठ सलाहकार और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी आर्थिक सुस्ती से निपटने के लिये कड़ी मेहनत में जुट गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 30, 2012, 19:18

comments powered by Disqus