`अगले दो दशक में 10 लाख नए पायलटों, तकनीशियनों की जरूरत`

`अगले दो दशक में 10 लाख नए पायलटों, तकनीशियनों की जरूरत`

`अगले दो दशक में 10 लाख नए पायलटों, तकनीशियनों की जरूरत`वाशिंगटन : बोइंग ने अनुमान जाहिर किया है कि अगले दो दशक में नए विमानों की आपूर्ति की मांग बढ़ने के मद्देनजर 10 लाख नए पायलटों और तकनीशियनों की जरूरत होगी। बोइंग के लिए आवश्यक 1,92,300 पायलट और 2,15,300 तकनीशियनों में से जयादातर की जरूरत एशिया प्रशांत क्षेत्र में होगी। विभिन्न देशों से जुड़े आंकड़े बोइंग सिंगापुर में 16 सितंबर को जारी करेगी।

बोइंग फ्लाइट्स सर्विसेज के उपाध्यक्ष शेरी कार्बरी ने कहा, विमानन से जुड़े योग्य कर्मचारियों की मांग वैश्विक मुद्दा है। उन्होंने कहा, हमारे उद्योग में पायलट और तकनीशियनों के अंतर को पाटने का तरीका है ताजातरीन प्रौद्योगिकियों के साथ प्रशिक्षण बढ़ाना ताकि विमानन में रचि रखने वाले युवाओं को आकषिर्त किया जा सके और उन्हें इसी क्षेत्र में रोका जा सके। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 30, 2013, 14:25

comments powered by Disqus