Last Updated: Sunday, March 17, 2013, 16:02

नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अगले वित्त वर्ष में देश में करीब 1,200 शाखाएं खोलने की योजना बनाई है। इसके अलावा, बैंक चीन और ब्रिटेन सहित विदेश में अन्य 8 शाखा कार्यालय भी खोलेगा।
एसबीआई के सूत्रों ने कहा कि बैंक ने बांग्लादेश और ब्रिटेन में दो-दो शाखाएं खोलने की योजना बनाई है। वहीं चीन, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका में एक-एक शाखा खोलने की उसकी योजना है। इन आठ शाखाओं के साथ विदेश में एसबीआई की शाखाओं की संख्या बढ़कर 59 पहुंच जाएगी।
देशभर में एसबीआई की 14,667 शाखाएं हैं। घरेलू विस्तार योजना के तहत एसबीआई पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में करीब 100 शाखाएं खोलेगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 17, 2013, 16:02