अगले सप्ताह 1.75 रु./लीटर घट सकते हैं पेट्रोल के दाम

अगले सप्ताह 1.75 रु./लीटर घट सकते हैं पेट्रोल के दाम

अगले सप्ताह 1.75 रु./लीटर घट सकते हैं पेट्रोल के दाम नई दिल्ली : पेट्रोल कीमतों में अगले सप्ताह 1.75 रुपये प्रति लीटर की कटौती हो सकती है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां आमतौर पर महीने की पहली और 16 तारीख को ईंधन मूल्यों में संशोधन करती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने नियमित तारीख पर कीमत संशोधन नहीं किया।

उद्योग सूत्रों ने कहा कि पेट्रोलियम कंपनियों ने फिलहाल देखो और इंतजार करो की नीति अपनाई हुई है और वे कीमत कटौती से पहले कुछ दिन और स्थिति को देखना चाहती हैं। पिछले सप्ताह पेट्रोल कीमतों में 7.54 रुपये प्रति लीटर की भारी वृद्धि की गई थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम घटने के बाद अब कीमतों में कटौती की संभावना बनी है।

हालांकि, पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारियों से इस बारे में संपर्क नहीं हो सका, लेकिन सूत्रों ने कहा कि कि पेट्रोल के दाम 4 या 5 जून को कम किए जा सकते हैं। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक भी सोमवार को होने वाली है। समझा जाता है कि इस बैठक के बाद पेट्रोल के दामों में कटौती की घोषणा होगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 2, 2012, 01:23

comments powered by Disqus