अगले साल से नहीं लगेगा रोमिंग चार्ज : सिब्बल

अगले साल से नहीं लगेगा रोमिंग चार्ज : सिब्बल

अगले साल से नहीं लगेगा रोमिंग चार्ज : सिब्बल नई दिल्ली: दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि मोबाइल फोन धारकों को अगले साल से रोमिंग शुल्क नहीं देना होगा।

सिब्बल ने सोमवार को रोमिंग शुल्क खत्म होने की समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘अगले साल से, हमारे दूरसंचार सचिव ने आपको बताया है कि यह अगले साल से होगा।’ राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2012 में इसका प्रस्ताव किया गया है।

भारत इंटरनेट गवर्नेंस सम्मेलन के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में सिब्बल ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय दूरसंचार नीति, 2012 को मई में अनुमति मिली है। इसके अंतर्गत रोमिंग शुल्क को पूरी तरह समाप्त करने का प्रावधान है। ऐसे में मोबाइल फोन धारक देशभर में कहीं भी एक ही नंबर का इस्तेमाल कर सकेंगे और अपने दूरसंचार सर्किल से बाहर होने पर भी उन्हें अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

इस बीच, दूरसंचार सचिव आर चंद्रशेखर ने कहा कि दूरसंचार विभाग स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए आवेदन आमंत्रित करने वाले नोटिस पर काम कर रहा है। इसके बाद वह यूनिफाइड लाइसेंस पर काम करेगा, जो राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2012 का हिस्सा है। एनआईए 28 सितंबर को जारी किया जाना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 13:18

comments powered by Disqus