Last Updated: Monday, September 23, 2013, 16:55
नई दिल्ली : आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच कंपनियों द्वारा नियुक्ति के मामले में सतर्कता बरतने से अगस्त में वित्तीय सेवाओं व रीयल एस्टेट सहित कई क्षेत्र में नियुक्ति गतिविधियां सुस्त रहीं। मान्स्टर डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में यह खुलासा गया है।
मॉन्स्टर डॉट काम ने आज कहा कि जुलाई की तुलना में अगस्त में कई क्षेत्रों में नियुक्ति गतिविधियां में गिरावट दर्ज की गई है। यह रुख मॉन्स्टर एंप्लाइमेंट इंडेक्स से सामने आया। यह इंडेक्स अगस्त में घटकर 122 अंक रह गया जो जुलाई में 123 था, जबकि जून में यह 131 था। रिपोर्ट के मुताबिक, कई क्षेत्रों में कम नियुक्ति गतिविधियां दर्ज की गईं जिसमें बैंकिंग.वित्तीय सेवा-बीमा क्षेत्र शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 23, 2013, 16:55