अच्छी तेजी के साथ बंद हुए बाज़ार - Zee News हिंदी

अच्छी तेजी के साथ बंद हुए बाज़ार

मुंबई : शेयर बाज़ार के लिए मंगलवार का दिन मंगलमय रहा. बेहतरीन तेजी के साथ बाजार खुले थे, लेकिन यूरोपीय बाज़ारों से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद तो तेजी बढ़ती ही गई. सेंसेक्स 354 अंक चढ़कर 17,099 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 108 अंक की तेजी लेकर 5,140 के स्तर पर बंद हुआ.

कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में कम तेजी देखने को मिली. आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा करीब 3.5 फीसदी की तेजी रही जिसके चलते आईटी शेयरों में उछाल दर्ज की गई. टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो 2.5-4.3 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए.

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो और मेटल में भी तेजी देखने को मिली. हिंडाल्को, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डीएलएफ, एचडीएफसी, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, जयप्रकाश एसोसिएट्स, सन फार्मा, जिंदल स्टील, एनटीपीसी, एमएंडएम, एचयूएल, आईटीसी, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक, टाटा पावर, भारती एयरटेल, मारुति और कोल इंडिया के शेयरों में 0.5-4.5 फीसदी की उछाल रही.

ओएनजीसी और बीएचईएल जैसे दिग्गज पीएसयू शेयरों में 0.5-2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही. सब्सिडी का बोझ बढ़ने की खबरों से ओएनजीसी में गिरावट पर कारोबार देखने को मिला.

First Published: Tuesday, September 20, 2011, 16:19

comments powered by Disqus