अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार - Zee News हिंदी

अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

मुंबई : मंगलवार का दिन बाजार के लिए काफी अच्छा रहा. बाजार 3 फीसदी की मजबूती पर बंद होने में कामयाब रहा. सेंसेक्स 16500 का स्तर पार कर लिया, वहीं निफ्टी भी 5000 के करीब पहुंच गया है. कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 473 अंक चढ़कर 16524 और निफ्टी 142 अंक चढ़कर 4978 पर बंद हुए.

कारोबार के आखिरी घंटे में सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी शेयरों ने दिखाई. रियल्टी शेयर 4.5 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए हैं. डीएलएफ 8.25 फीसदी और जेपी एसोसिएट्स 6 फीसदी चढ़े हैं. आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. रिलायंस इंडस्ट्रीज 5.25 फीसदी, टीसीएस 4 फीसदी, इंफोसिस में 4 फीसदी की उछाल रही.

बैंक, ऑटो, मेटल और पावर शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई. बेहतरीन शुरुआत करने के बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयर में थोड़ी फिसलन आई और 2 फीसदी से कम की तेजी पर बंद हुए. फार्मा शेयरों को छोड़ सभी सेंसेक्स शेयर हरे निशान में बंद हुए.

First Published: Tuesday, September 27, 2011, 16:20

comments powered by Disqus