Last Updated: Wednesday, July 3, 2013, 13:44

नई दिल्ली : सरकार ने निजी इस्तेमाल के लिये आवंटित कोयला खदानों में बेशी ईंधन के उपयोग से जुड़े मुद्दों पर गौर करने के लिये योजना आयोग के सदस्य बी के चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आज तीन सदस्यीय समिति गठित की।
एक अधिकारी ने कहा कि समिति में कोयला सचिव एस के श्रीवास्तव तथा अन्य शामिल हैं। उसने कहा, आज गठित की गयी समिति निजी इस्तेमाल वाले कोयला खदानों में बेशी ईंधन के उपयोग के संदर्भ में कानूनी मुद्दों तथा प्रणाली पर गौर करेगी। समिति दो सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। कोयले की कमी के मद्देनजर बिजली मंत्रालय ने कोयला मंत्रालय को निजी उपयोग के लिये आवंटित खदानों से अतिरिक्त कोयला उत्पादन के लिये प्रोत्साहन का सुझाव दिया है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में कोयले की मांग 77.28 करोड़ टन थी जबकि उत्पादन 55.76 करोड़ टन था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 3, 2013, 13:44