अदाणी-एम2के गुड़गांव में आवास परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी

अदाणी-एम2के गुड़गांव में आवास परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी

नई दिल्ली : अदाणी समूह की जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी अदाणी रीयल्टी ने गुड़गांव में करीब 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से प्रीमियम आवास परियोजना के विकास के लिये दिल्ली की एम2के समूह के साथ गठजोड़ किये जाने की आज घोषणा की।

अदाणी समूह ने ‘ओइस्टर ग्रांड’ नाम की परियोजना के लिये एम2के के साथ संयुक्त उद्यम बनाया है जिसमें दोनों की समान भागीदारी है।। परियोजना का विकास द्वारका एक्सप्रेसवे के समीप 40 एकड़ भूमि पर किया जाएगा।
अदाणी एडवाइजरी एलएलपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमीत देसाई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी अहमदाबाद, मुंबई तथा कोच्चि में परियांजनाएं हैं।

अब हम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बाजार में दस्तक दे रहे हैं। यह देश में महत्वपूर्ण क्षेत्र है। परियोजना का विकास द्वारका एक्सप्रेसवे पर किया जाएगा।’’ परियोजना में निवेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें करीब 1,000 करोड़ रुपये लगाया जाएगा। निवेश राशि आंतरिक साधनों तथा रिण के जरिये जुटायी जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 17:35

comments powered by Disqus