Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 21:45

नई दिल्ली : अभियोजन पक्ष की 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में एक महत्वपूर्ण गवाह नीरा राडिया 5 दिसंबर को दिल्ली की अदालत में पेश हो सकती हैं। राडिया इस घोटाले के सामने आने से पहले तक कॉरपोरेट जगत के लिए लॉबिंग करती थीं।
सीबीआई ने विशेष सीबीआई जज ओपी सैनी की अदालत में अभियोजन पक्ष के गवाहों की सूची सौंपी है। इन गवाहों को उनके बयान दर्ज करने के लिए अदालत में बुलाया जाना है। राडिया की गवाही 5 और 6 दिसंबर को निर्धारित है।
सीबीआई ने पिछले साल 2 अप्रैल को पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के खिलाफ दायर आरोपपत्र में राडिया को इस मामले में अभियोजन पक्ष का गवाह बताया था।
राडिया की गवाही इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि उन्होंने सीबीआई के समक्ष अपने बयान में कहा था कि स्वान टेलीकाम प्राइवेट लि. यूनिफाइड एक्सेस सेवा (यूएएस) लाइसेंस की पात्र नहीं थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 21, 2012, 21:45