अधिक जमा राशि पर शुल्क लेगा एचडीएफसी - Zee News हिंदी

अधिक जमा राशि पर शुल्क लेगा एचडीएफसी



नई दिल्ली : एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि किसी खाते में एक साल तक कोई लेन देन नहीं होने पर 50 रुपये प्रति तिमाही के हिसाब से शुल्क लगेगा। इसी तरह इसके खाताधारकों को एक लाख रुपये से अधिक राशि जमा कराने पर भी 25 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

 

एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को यह सूचना दी है। इसके अनुसार, बैंक निष्क्रिय खाते पर 50 रुपये का शुल्क लगाएगा। यह शुल्क सभी बचत व चालू खातों पर प्रति तिमाही के आधार पर लागू होगा। े बैंक का यह आदेश एक जनवरी 2012 से प्रभावी हो गया।

 

इसी तरह बैंक अपने नन मैनेज्ड कस्टमर से मूल शाखा में एक दिन में एक लाख रुपये तक राशि जमा कराने पर कोई कैश हेंडलिंग शुल्क नहीं लगाएगा लेकिन इससे अधिक राशि पर 25 रुपये प्रति 50,000 रुपये शुल्क लगेगा।

 

नन मैनेज्ड कस्टमर में वे ग्राहक आते हैं जिनके निजी बैंकिंग या संपत्ति प्रबंधन खाते नहीं हैं। इसी तरह अगर ग्राहक को भेजा गया कूरियर अगर तय कारणों से लौट आता है तो 50 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इसी तरह फोटो सत्यापन, हस्ताक्षर सत्यापन व पता पुष्टि के लिए 100 रुपये लिए जाएंगे।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 20:14

comments powered by Disqus