अनिल अंबानी ग्रुप के शेयर चमके

अनिल अंबानी ग्रुप के शेयर चमके

अनिल अंबानी ग्रुप के शेयर चमकेमुंबई : अनिल अम्बानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की कम्पनियों की एक के बाद एक शेयर धारकों की बैठक में विशेष लाभांश से लेकर रणनीतिक बिक्री जैसी घोषणाओं के कारण कम्पनियों के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखी गई। रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में 4.70 फीसदी तेजी के साथ 50.15 रुपये पर बंद हुए।

रिलायंस कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष अनिल अम्बानी ने मंगलवार को कम्पनी की सलाना आम बैठक में कहा कि कम्पनी अपने कर्ज कम करने के लिए निकट भविष्य में अपनी टेलीकॉम टावर इकाई में हिस्सेदारी बिक्री पर विचार करेगी। कम्पनी के ऊपर 6.5 अरब डॉलर का कर्ज है। रिलायंस कैपिटल के शेयर बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में 3.39 फीसदी तेजी के साथ 331.15 रुपये पर बंद हुए। इस कम्पनी के बारे में अम्बानी ने कहा कि कारोबार में इसके 25 साल पूरे होने के अवसर पर बोर्ड 10 सितम्बर को विशेष लाभांश की घोषणा करेगा।

कम्पनी की सलाना आम बैठक को सम्बोधित करते हुए अम्बानी ने कहा कि समूह सही समय पर अपनी जीवन बीमा इकाई के प्रथम सार्वजनिक निर्गम पर भी विचार करेगा। जीवन बीमा इकाई को निप्पॉन लाइफ के रूप में रणनीतिक निवेशक मिल चुका है। रिलायंस पावर बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में 1.49 फीसदी तेजी के साथ 78.45 रुपये पर बंद हुआ। जबकि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्च र 1.36 फीसदी तेजी के साथ 446.35 रुपये पर बंद हुआ। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 08:39

comments powered by Disqus