अनिल अंबानी ने दो तिहाई वेतन कम लिया

अनिल अंबानी ने दो तिहाई वेतन कम लिया

अनिल अंबानी ने दो तिहाई वेतन कम लियानई दिल्ली : उद्योगपति अनिल अंबानी को 2011-12 के दौरान अपनी चार प्रमुख कंपनियों से मिलने वाले कुल वेतन में अच्छी खासी कमी हुई। आलोच्य वित्त वर्ष में अंबानी ने इनसे लगभग 5.5 करोड़ रुपये का वेतन लिया जो पूर्व वित्त वर्ष की तुलना में दो तिहाई कम है।

अंबानी अपने ग्रुप की रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस पावर, रिलायंस इन्फ्रा तथा रिलायंस कैपिटल के चेयरमैन हैं और 2010-11 में उन्होंने इसके लिए 17 करोड़ रुपये से अधिक का कुल वेतन लिया था। अंबानी इन कंपनियों से कोई वेतन नहीं लेते हैं बल्कि वे निदेशक मंडल तथा अन्य समितियों की बैठकों में भाग लेने के लिए बैठक शुल्क (सिटिंग फीस) लेते हैं। इसके अलावा वे निदेशकों को मिलने वाले कमीशन के भी पात्र हैं।

इन कंपनियों की सालाना रिपोर्ट के हिसाब से अंबानी ने पिछले साल रिलायंस पावर, रिलायंस कैपिटल तथा रिलायंस कम्युनिकेशंस से कोई कमीशन भी नहीं लिया। उद्योग जगत के जानकारों का कहना है कि भारतीय कंपनियों में अनेक शीर्ष अधिकारी पिछले कुछ साल से ऐसे कदम उठा रहे हैं जिनमें वेतन में कटौती या वेतन नहीं लेना शामिल है।

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल, विप्रो प्रमुख अजीम प्रेमजी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी अपने वेतन भुगतान में अच्छी खासी कटौती कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 12, 2012, 18:33

comments powered by Disqus